आज #WorldChildrensDay के अवसर पर आवास पर बाल कलाकारों से भेंट की तथा चाइल्ड राइट्स आब्जर्वेटरी मध्यप्रदेश के कैलेंडर को लोकार्पित किया। इन बाल कलाकारों ने #COVID19 काल में शिक्षा व सुरक्षा से जुड़े अपने अधिकारों को चित्रों में उकेरा है। इनमें कला अद्वितीय और सराहनीय है!
आज विश्व बाल दिवस के अवसर पर आवास पर बाल कलाकारों से भेंट की तथा चाइल्ड राइट्स आब्जर्वेटरी मध्यप्रदेश CRO-MP के कैलेंडर को लोकार्पित किया। इन बाल कलाकारों ने COVID19 काल में शिक्षा व सुरक्षा से जुड़े अपने अधिकारों को चित्रों में उकेरा है। इनमें कला अद्वितीय और सराहनीय है!
कोविड काल में बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य के अधिकार प्रभावित हुए हैं। ऐसे समय में CRO-MP व यूनिसेफ इंडिया ने सराहनीय पहल कर प्रदेश के बच्चों को ऑनलाइन ही चित्रकला की बारीकियों से अवगत कराया और उन्हें चित्रों के माध्यम से अपने मन की बात कहने के लिए प्रोत्साहित किया।
बाल कलाकारों ने कोविड काल में शिक्षा व सुरक्षा से जुड़े अपने अधिकारों को चित्रों में उकेरा है, जिन्हे CRO-MP ने यूनिसेफ इंडिया के मार्गदर्शन में वर्ष 2022 के लिए कैलेंडर ”चिल्ड्रन फर्स्ट“ में सम्मिलित किया है। #UNICEFIndia के सहयोग से बाल अधिकारों को बढ़ावा देने एवं उसके संरक्षण के लिये सतत उत्कृष्ट कार्य कर रही है। कार्यक्रम में चाइल्ड राइट्स आब्जर्वेटरी अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बुच, यूनिसेफ इंडिया के पदाधिकारी सुश्री मार्गरेट, श्री अनिल गुलाटी जी व अन्य उपस्थित थे।
मेरे बच्चों, यह विश्व तुम्हारा है, इसकी अनंत संभावनाएं तुम्हारी हैं। अतः "उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत" आर्यन दिवाकर, गौरी बिजरोनिया, पंकज यादव, रानी परस्ते, रिमझिम दत्ता, तन्मयी मिश्रा, सुरित राजपूत, वैदही सिंह, नवनीत सिंह, जफीरा कबिर खान, आस्था जैन, आनन्द सिंह भदौरिया... पलक नामदेव, रेखा विश्वकर्मा, सचिन मिश्रा, विजय कुशवाहा... आप सभी को मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद आप सबके साथ हैं!