News.

Back

भगवान श्री परशुराम जी प्रतिमा प्रतिष्ठा समारोह।

03 May 2022
भगवान श्री परशुराम जी प्रतिमा प्रतिष्ठा समारोह।

#परशुरामजयंती और #अक्षय_तृतीया के पावन अवसर पर भोपाल के गुफा मंदिर में भगवान श्री विष्णु के 6वें अवतार भगवान परशुराम की प्रतिमा व शिलापट्टिका का जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि जी महाराज के साथ अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान श्री परशुराम शौर्य, पराक्रम और न्याय के ऐसे प्रतिमान हैं, जिन्होंने विश्व को ऐसी व्यवस्था का संदेश दिया, जिसमें सभी की रक्षा हो। भगवान परशुराम ने अत्याचार का अंत किया। जब मानवता पीड़ा से कहर उठी, सज्जनों के साथ संतों पर भी अत्याचार बढ़ने लगे, हिंसा का तांडव होने लगा, तब भगवान श्री परशुराम ने दुष्टों का संहार किया और मानवता का कल्याण किया। श्री परशुराम जी का संदेश है कि अत्याचार को समाप्त करें। 
जब मानवता पीड़ा से कहर उठी, सज्जनों के साथ संतों पर भी अत्याचार बढ़ने लगे, हिंसा का तांडव होने लगा, तब भगवान श्री परशुराम ने दुष्टों का संहार किया और मानवता का कल्याण किया। श्री परशुराम जी का संदेश है कि अत्याचार को समाप्त करें। समाज में ऐसे दुष्ट-पापी हैं, जो बेटियों-महिलाओं पर बुरी नजर रखते हैं, इन्हें जेल में डालना ही पर्याप्त नहीं है। समाज को सुरक्षित रखने के लिए इन दुराचारियों को कठोर दंड देने की आवश्यकता है। हमारी सांस्कृतिक धरोहर प्रवाहमान रहे, इसके लिए वेद विद्या को निरंतर रखना है। हमने संस्कृत शिक्षकों की भर्ती शुरू की है। संस्कृत शिक्षक के सभी पद जब तक नहीं भरे जाते, हम इस विषय के अतिथि शिक्षक रखेंगे। भगवान श्री परशुराम जी के संदर्भ में स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम में पाठ शामिल करने का निर्देश दे रहा हूं। श्री परशुराम जी के विषय में सभी पढ़ें और उनके जीवन से प्रेरणा लें। 
जिन मंदिरों की जमीनें नहीं हैं, उनके पुजारियों का मानदेय ₹5000 कर रहा हूं। जिन मंदिरों की जमीनें हैं, उसे सरकार नीलाम नहीं करेगी। मंदिर की जमीनें न बिके, इस पर सुझाव के लिए समिति गठित की जाएगी। संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। बच्चे संस्कृत पढ़ें और वेद विद्या को आगे ले जायें। भगवान परशुराम जानापाव में भगवान परशुराम प्रकट हुए हैं। भगवान की कृपा से उस पवित्र स्थल के सुव्यवस्थित विकास का कार्य जारी है।