आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी से नई दिल्ली में भेंट की। मध्यप्रदेश में हम सीएम राइज स्कूल प्रारंभ करने वाले हैं, मैंने उसके शुभारंभ व प्रदेश में बन रहे 10 मॉडल आईटीआई और ग्लोबल स्किल पार्क के अवलोकन के लिए भी आमंत्रित किया है।
इस अवसर पर शिक्षा व कौशल विकास के अवसर और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने और NEP2020 के विभिन्न आयामों को लागू करने व प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसरों के सृजन पर सार्थक चर्चा हुई।